सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भुगतान शेष खाता क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते हैं?

1. Balance of payments:

( भुगतान शेष )

भुगतान शेष से अभिप्राय एक देश द्वारा शेष विश्व के साथ किए गए आर्थिक सौदों के विवरण से है।

* आर्थिक सौदों में निम्नलिखित चीजें आती हैं: 

. दृश्य मदें
. अदृश्य मदें
. शेष विश्व में परिसंपत्तियों के स्वामित्व में परिवर्तन से संबंधित सौदे

2. भुगतान शेष खाता:

भुगतान शेष खाते से अभिप्राय कैसे खाते से है जो 1 वर्ष के दौरान एक देश द्वारा शेष विश्व के साथ किए जाने वाले सभी प्रकार के मौद्रिक व्यवहारों को भुगतान शेष खाते में लेखांकन किया जाता है।

* भुगतान शेष खाते में दो प्रकार के खाते होते हैैं: 

. Current account

( चालू खाता)
चालू खाते में मुख्य रूप से दृश्य एवं अदृश्य मदों के आयात एवं निर्यात से जो किसी देश को प्राप्ति होती है या फिर जो भुगतान उसके द्वारा किया जाता है उसको चालू खाते में लेखाअंकित किया जाता है।

. Capital account

( पूंजी खाता)
पूंजी खाते से अभिप्राय ऐसे खाते से हैं जिसमें उन सभी सौदों को लिखा जाता है जो एक देश द्वारा शेष विश्व में उनके निवासियों के परिसंपत्तियों के स्वामित्व में जो परिवर्तन आया होता है उसे हम पूंजी खाते में रिकॉर्ड करते हैं।


4. Balance of payment equilibrium:

( भुगतान शेष संतुलन)

भुगतान संतुलन से अभिप्राय उस स्थिति से है जब एक देश द्वारा शेष विश्व के साथ किए जाने वाले आर्थिक सौदों से कुल प्राप्ति कुल भुगतान के बराबर होती है तो उस स्थिति को हम भुगतान शेष संतुलन कहते हैं।

* भुगतान शेष संतुलन उस स्थिति को भी कहा जाता है जब चालू खाता तथा पूंजी खाते का + 0 के बराबर होता है ।

* भुगतान शेष आते निम्नलिखित स्थितियां हैं:

. भुगतान शेष आधिक्य:

भुगतान शेष आधिक्य है से अभिप्राय उस स्थिति से है जब एक देश द्वारा  शेष विश्व के साथ किए गए आर्थिक सौदों से है जब कुल प्राप्तियां  कुल भुगतान से ज्यादा होता है तो उस स्थिति को भुगतान शेष आधिक्य कहते हैं।

. भुगतान शेष घाटा:

भुगतान शेष घाटा से अभिप्राय उस स्थिति से हैं जब एक देश द्वारा शेष विश्व के साथ किए गए आर्थिक सौदों से है जब कुल प्राप्तियां 
कुल भुगतान से कम होती है तो उसे भुगतान शेष घाटा कहते हैं।


4. Autonomous and accommodating items:

( स्वायत्त तथा समयोजक मदें)

* स्वायत्त मदें:

स्वायत्त मदों से अभिप्राय उन मदों से है जिन का निर्धारण लाभ को ध्यान में रखकर किया जाता है।

* समयोजक मदें: 
समयोजक मदों से अभिप्राय उन मदों से है जिनका निर्धारण लाभ को ध्यान में रखकर नहीं किया जाता है।

FORMAT OF BALANCE OF PAYMENTS





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Samta Ansh kise kehte hai - समता अंश किसे कहते हैं

समता अंश:-  समता अंश से अभिप्राय उन अंशों से है जो वार्षिक लाभांश के भुगतान व समापन के समय पूंजी की वापसी में किसी  तरह की पहल का अधिकार नहीं रखते। जो पूंजी अंशो को निर्गमित करके एकत्रित की जाती है उसे अंश पूंजी कहते हैं।  प्रत्येक कंपनी के पार्षद सीमानियम में अंश निर्गमित करके प्राप्त की जाने वाली पूंजी की अधिकतम राशि की जानकारी दी जाती है जिसे हम रजिस्टर्ड पूंजी के नाम से जानते हैं। कंपनी की जो रजिस्टर्ड पूंजी होती है उसको छोटी- छोटी इकाइयों में बांट दिया जाता है। रजिस्टर्ड पूंजी कि यही छोटी इकाइयों को हम अंश कहते हैं। समता अंश को निर्गमित करके एकत्रित की गई पूंजी को समता अंश पूंजी कहते हैं। इसके बिना हम किसी भी कंपनी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कंपनी जिन भी निवेशकों को समता अंश  जारी करती है उन सभी निवेशकों को समता अंशधारी कहते हैं। समता अंशधारी ही किसी भी कंपनी के वास्तविक स्वामी होते हैं। समता अंशो के लाभ:-  समता अंश के माध्यम से विनियोजको एवं कंपनी दोनों को ही लाभ प्राप्त होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:- समता अंश द्वारा विनियोजको  को लाभ:-  प्...

वैश्वीकरण के आर्थिक प्रभावों को समझाइए

वैश्वीकरण बहुआयामी प्रक्रिया है, जिसमें हम अपने निर्णय के दुनिया की एक क्षेत्र में कार्यान्वित करते हैं, जो दुनिया के दूरवर्ती क्षेत्र में व्यक्तियों के व्यवहार के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्मरणीय बिंदु:- एक अवधारणा के रूप में वैश्वीकरण का बुनियादी तत्व 'प्रवाह'   है। प्रवाह कई प्रकार के होते हैं जैसे- वस्तुओं, पूंजी, श्रम और विचारों का विश्व के एक हिस्से से दूसरे अन्य हिस्से में मुक्त प्रवाह। वैश्वीकरण को भूमंडलीकरण भी कहते हैं और यह एक बहुआयामी अवधारणा है। यह ना तो केवल आर्थिक परिघटना है और ना ही सिर्फ सांस्कृतिक या राजनीतिक परिघटना। वैश्वीकरण के कारण:-  उन्नत प्रौद्योगिकी एवं विश्वव्यापी पारंपरिक जुड़ाव जिस कारण आज विश्व एक वैश्विक ग्राम बन गया है। टेलीग्राफ, टेलीफोन, माइक्रोचिप, इंटरनेट एवं अन्य सूचना तकनीकी साधनों ने विश्व के विभिन्न भागों के बीच संचार की क्रांति कर दिखाई है। पर्यावरण की वैश्विक समस्याओं जैसे- सुनामी, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक ताप वृद्धि से निपटने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग। वैश्वीकरण की विशेषताएं:- पूंजी, श्रम, वस्तु एवं विचारों का गतिश...

Sahakari Sangathan kya hai - सहकारी संगठन क्या है

" सहकारिता केवल स्वामित्व का एक प्रारूप ही नहीं है बल्कि यह सीमित साधनों वाले व्यक्तियों के उत्थान के लिए एक आंदोलन है।" सहकारी समिति क्या है:-  Sahkari  samiti इसका अभिप्राय लोगों के उस ऐच्छिक संघ से है जो सदस्यों की भलाई के उद्देश्य से इकट्ठे होते हैं। सहकारी संगठन की विशेषताएं:-  Sahkari Sangathan की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:-  स्वैच्छिक सदस्यता:-   यह व्यक्तियों का एक स्वैच्छिक संगठन होता है, अर्थात किसी भी व्यक्ति को Sahkari Samiti का सदस्य बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जब चाहे इस का सदस्य बन सकता है तथा किसी भी समय सूचना देकर इसकी सदस्यता को छोड़ सकता है। सदस्यता छोड़ने पर नियमानुसार सदस्य की पूंजी वापस कर दी जाती है।  यहां विशेष बात यह है कि कोई भी सदस्य अपने अंश को किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित  नहीं कर सकता है। इनकी सदस्यता प्राप्त करने के लिए धर्म, जाति आदि का कोई बंधन नहीं है अर्थात सभी लोगों को इसकी सदस्यता प्राप्त करने का पूरा अधिकार है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में सदस्यता को एक विशेष ग्रुप तक सीमित कर दिया जाता ...