सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पूर्ति के नियम की मान्यताएं क्या है?


1.  Law of supply:

( पूर्ति का नियम)

पूर्ति का नियम मुख्य रूप से यह बताता है कि किसी वस्तु की कीमत और उसकी पूर्ति की जाने वाली मात्रा के बीच प्रत्यक्ष रूप से संबंध होता है।

. पूर्ति का नियम यह बताता है कि जब किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है तो बाजार में उस वस्तु की पूर्ति भी अधिक हो जाती है एवं इसके विपरीत जब किसी वस्तु की कीमत में कमी आती है तो बाजार में वस्तु की पूर्ति में भी कमी आ जाती है।


* पूर्ति के नियम की कुछ मान्यताएं हैं जिसके आधार पर हम पूर्ति का नियम लागू कर सकते हैं:

 . अन्य वस्तुओं की कीमत स्थिर होनी चाहिए।

. तकनीक में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होना चाहिए।

. उत्पादन के समय जितने भी साधनों का प्रयोग किया जाता है उनकी कीमत में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होना चाहिए अर्थात उनकी कीमत समान रहनी चाहिए।

. कर की नीति में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
      
     यह सारे पूर्ति के नियम की कुछ मान्यताएं हैं यदि यह सब मान्यताएं इसी प्रकार से रहेंगी तो हम पूर्ति के नियम को काफी सफलतापूर्वक लागू कर पाएंगे परंतु यदि इन सभी मान्यताओं पर ध्यान नहीं दिया जाएगा कि अथवा इनके अनुसार नहीं चला जाएगा तो पूर्ति का नियम लागू नहीं कर पाएंगे।

2. पूर्ति के नियम के कारण:

* लाभ का उद्देश्य:

कोई भी उत्पादक जब किसी वस्तु की पूर्ति करता है अथवा उसका उत्पादन करता है तो उस का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है। जब एक वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है एवं उस वस्तु के उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले सभी आगतों की कीमत में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है तो इसके परिणाम स्वरूप उस उत्पादक को अधिक लाभ होता है जिसकी वजह से वह उत्पादन में वृद्धि करता है और वस्तु की पूर्ति बढ़ जाती हैं।
. परंतु जब किसी वस्तु की कीमत में कमी आ जाती है अथवा उसके उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले आगतों की कीमत में वृद्धि हो जाती है तो उस समय किसी भी उत्पादों को लाभ नहीं हो पाता है जिसकी वजह से वस्तु की पूर्ति में कमी आ जाती है।  

* फर्मों की संख्या में परिवर्तन:
जब किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है तो इसकी वजह से कई सारे उत्पादक बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार होते हैं जिसके परिणाम स्वरूप पूर्ति में वृद्धि होती है क्योंकि जब किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है तो किसी भी उत्पादक के लिए लाभ को अधिक करने का एक बहुत ही अच्छा अवसर प्राप्त हो जाता है जिससे बाजार में फर्मों की संख्या में वृद्धि हो जाती है।  
. फर्मों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से किसी भी उत्पाद की पूर्ति में भी वृद्धि होने लग जाती है परंतु जब किसी भी वस्तु की कीमत में कमी आती है इसकी वजह से उत्पादक को लाभ कब प्राप्त होता है तो बाजार में फर्मों की संख्या कम हो जाती है जिसके परिणाम स्वरुप पूर्ति में भी कमी आ जाती है। 

* स्टॉक में परिवर्तन:
जब किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि होती है तो कई सारे विक्रेता अपने स्टॉक में से  वस्तु की अधिक पूर्ति करने के लिए तैयार हो जाते हैं परंतु जब किसी भी वस्तु की कीमत में कमी आ जाती है तो कई सारे विक्रेता अपने स्टॉक में से वस्तुओं की पूर्ति नहीं करते हैं वह इसे भविष्य के लिए बचा कर रखते हैं कि भविष्य में कीमत में वृद्धि होने पर  इन सभी वस्तुओं की पूर्ति करेंगे जिससे कि वह वर्तमान समय में स्टॉक में वृद्धि करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं।

3. पूर्ति के नियम के अपवाद:

* भावी प्रत्याशा:
यदि कोई विक्रेता किसी भी वस्तु की कीमत के संबंध में भावी प्रत्याशी करता है कि भविष्य में इस वस्तु की कीमत में कमी आ जाएगी तो वर्तमान में वह उन सभी वस्तुओं को कम कीमत पर ही बेच देता है जिसकी वजह से पूर्ति का नियम इस स्थिति में सही रूप से लागू नहीं हो पाता है।
. परंतु जब किसी विक्रेता को ऐसा लगता है कि भविष्य में इस वस्तु की कीमत में वृद्धि होगी तो वह वर्तमान में वस्तु की पूर्ति कम करता है ताकि भविष्य में इस वस्तु की ज्यादा से ज्यादा पूर्ति करके अधिक लाभ अर्जित कर सकें।

* कृषि वस्तुएं:
पूर्ति का नियम मुख्य रूप से कृषि की वस्तुओं पर लागू नहीं हो पाता है क्योंकि यह सारी वस्तुएं मौसम की स्थिति पर निर्भर करती हैं। यदि मौसम की वजह से कृषि उत्पादित की जाने वाली वस्तुएं खराब हो जाती है अथवा इनका उत्पादन कम हो जाता है तो हम कुछ भी करके ऊंची कीमत पर इन वस्तुओं के उत्पादन को अथवा पूर्ति को नहीं बढ़ा सकते हैं।
. इस स्थिति में पूर्ति का नियम विफल हो जाता है।

* नाशवान वस्तुएं:
नाशवान वस्तुएं मुख्य रूप से सब्जी , फल आदि आते हैं इन सभी वस्तुओं की कीमत कम होने पर भी विक्रेता इनको अधिक मात्रा में बेचने के लिए तैयार होते हैं क्योंकि इन वस्तुओं को कोई भी विक्रेता लंबे समय तक अपने पास नहीं रख सकता है।
. अतः इस स्थिति में भी पूर्ति का नियम विफल हो जाता है।

* दुर्लभ वस्तुएं:
दुर्लभ वस्तुएं वस्तुएं होती हैं जिनको पाना काफी कठिन हो जाता है या फिर उनका निर्माण करना काफी कठिन हो जाता है। वस्तु की कीमत में कितनी भी वृद्धि करने पर इनकी पूर्ति को नहीं बढ़ाया जा सकता है क्योंकि यह वस्तु में काफी कम मात्रा में उपलब्ध होती हैं।


4. पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन:

पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन से अभिप्राय उस स्थिति से है जब अन्य कारकों के स्थिर रहने पर जब एक वस्तु की पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन उसकी स्वयं की कीमत में परिवर्तन के कारण होता है तो उसे हम पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन कहते हैं।


* पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन दो तरीके से होता है:

. पूर्ति में विस्तार:

पूर्ति में विस्तार से अभिप्राय यह है कि जब अन्य कारक स्थिर रहते हैं और किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि के कारण उसकी मात्रा में भी वृद्धि हो जाती है तो उसे पूर्ति का विस्तार कहते हैं।

. पूर्ति में संकुचन:

सऊदी में संकुचन से अभिप्राय उस स्थिति से है जब अन्य कारक स्थिर रहने पर किसी वस्तु की कीमत में कमी होने की वजह से जब उस वस्तु की पूर्ति की मात्रा में भी कमी हो जाती है तो उसे हम पूर्ति में संकुचन कहते हैं।


5. पूर्ति वक्र में परिवर्तन:

जब अन्य कारक स्थिर होते हैं पूर्ति वक्र की कीमत और किसी वस्तु की पूर्ति के मात्रा के बीच के संबंध को दर्शाया जाता है परंतु जब किसी भी कारक में परिवर्तन होता है तो उसकी वजह से पूर्ति का वक्र भी परिवर्तित हो जाता है।


* पूर्ति वक्र में खिसकाव निम्नलिखित कारणों से होता है:
. अन्य वस्तु की कीमत में परिवर्तन हो जाने की वजह से।

. उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले साधनों की कीमत में परिवर्तन होने की वजह से।

. कर की नीति में परिवर्तन होने की वजह से।

. तकनीक किस दिन परिवर्तन होने की वजह से।

. किसी फर्म के उद्देश्य में परिवर्तन होने की वजह से।

* पूर्ति में वृद्धि:

पूर्ति में वृद्धि से अभिप्राय यह है कि जब किसी वस्तु में अपनी स्वयं की कीमत के अलावा किसी अन्य कारक के कारण की वजह से उसकी पूर्ति में वृद्धि होती है तो उसे हम पूर्ति में वृद्धि कहते हैं।


* पूर्ति में कमी:

पूर्ति में कमी से अभिप्राय यह है कि जब किसी  वस्तु में अपनी स्वयं की कीमत के अलावा किसी अन्य कारक के कारण से उसकी हिंदी में कमी आती है तो उसे हम पूर्ति में कमी कहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Samta Ansh kise kehte hai - समता अंश किसे कहते हैं

समता अंश:-  समता अंश से अभिप्राय उन अंशों से है जो वार्षिक लाभांश के भुगतान व समापन के समय पूंजी की वापसी में किसी  तरह की पहल का अधिकार नहीं रखते। जो पूंजी अंशो को निर्गमित करके एकत्रित की जाती है उसे अंश पूंजी कहते हैं।  प्रत्येक कंपनी के पार्षद सीमानियम में अंश निर्गमित करके प्राप्त की जाने वाली पूंजी की अधिकतम राशि की जानकारी दी जाती है जिसे हम रजिस्टर्ड पूंजी के नाम से जानते हैं। कंपनी की जो रजिस्टर्ड पूंजी होती है उसको छोटी- छोटी इकाइयों में बांट दिया जाता है। रजिस्टर्ड पूंजी कि यही छोटी इकाइयों को हम अंश कहते हैं। समता अंश को निर्गमित करके एकत्रित की गई पूंजी को समता अंश पूंजी कहते हैं। इसके बिना हम किसी भी कंपनी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कंपनी जिन भी निवेशकों को समता अंश  जारी करती है उन सभी निवेशकों को समता अंशधारी कहते हैं। समता अंशधारी ही किसी भी कंपनी के वास्तविक स्वामी होते हैं। समता अंशो के लाभ:-  समता अंश के माध्यम से विनियोजको एवं कंपनी दोनों को ही लाभ प्राप्त होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:- समता अंश द्वारा विनियोजको  को लाभ:-  प्...

वैश्वीकरण के आर्थिक प्रभावों को समझाइए

वैश्वीकरण बहुआयामी प्रक्रिया है, जिसमें हम अपने निर्णय के दुनिया की एक क्षेत्र में कार्यान्वित करते हैं, जो दुनिया के दूरवर्ती क्षेत्र में व्यक्तियों के व्यवहार के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्मरणीय बिंदु:- एक अवधारणा के रूप में वैश्वीकरण का बुनियादी तत्व 'प्रवाह'   है। प्रवाह कई प्रकार के होते हैं जैसे- वस्तुओं, पूंजी, श्रम और विचारों का विश्व के एक हिस्से से दूसरे अन्य हिस्से में मुक्त प्रवाह। वैश्वीकरण को भूमंडलीकरण भी कहते हैं और यह एक बहुआयामी अवधारणा है। यह ना तो केवल आर्थिक परिघटना है और ना ही सिर्फ सांस्कृतिक या राजनीतिक परिघटना। वैश्वीकरण के कारण:-  उन्नत प्रौद्योगिकी एवं विश्वव्यापी पारंपरिक जुड़ाव जिस कारण आज विश्व एक वैश्विक ग्राम बन गया है। टेलीग्राफ, टेलीफोन, माइक्रोचिप, इंटरनेट एवं अन्य सूचना तकनीकी साधनों ने विश्व के विभिन्न भागों के बीच संचार की क्रांति कर दिखाई है। पर्यावरण की वैश्विक समस्याओं जैसे- सुनामी, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक ताप वृद्धि से निपटने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग। वैश्वीकरण की विशेषताएं:- पूंजी, श्रम, वस्तु एवं विचारों का गतिश...

थोक व्यापार क्या होता है व्यावसायिक अध्ययन में

" थोक व्यापार उत्पादको एवं फुटकर व्यापारियों की दूरी को समाप्त करता है। " थोक व्यापार का अर्थ:- थोक व्यापार से अभिप्राय एक ऐसे व्यापार से जिसके अंतर्गत वस्तुओं अथवा सेवाओं को बड़ी मात्रा में उत्पादको से क्रय करके फुटकर क्रेताओं को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचा जाता है। इसी व्यापार को करने वाले व्यापारियों को हम थोक व्यापारी कहते हैं। थोक व्यापारी मुख्यत: एक ही प्रकार की वस्तु में व्यापार करते हैं। थोक व्यापार की विशेषताएं:- थोक व्यापारी वस्तुओं को बड़ी मात्रा में खरीदता है। वह कुछ विशेष वस्तुओं में ही व्यापार करता है। वह वस्तुओं को फुटकर व्यापारियों को बेचता है। वह प्राय: क्रय नगद और विक्रय उधार करता है। वह उत्पादक अथवा निर्माता व फुटकर व्यापारी के मध्य संबंध स्थापित करने के लिए इस कड़ी के रूप में कार्य करता है। वस्तुओं के वितरण के लिए थोक व्यापारियों के पास बहुत से एजेंट तथा दलाल होते हैं। थोक व्यापार के लिए अपेक्षाकृत अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। थोक व्यापारी वस्तुओं का विक्रय बढ़ाने के लिए विज्ञापन के आधुनिक तरीकों को अपनाते हैं। वह अपने माल का स्टॉप दुकान में ना रख कर...