सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Poverty Line kise kehte hai ?

Introduction:

गरीबी या निर्धनता किसी भी देश के लिए बहुत ही गंभीर समस्या है आज के समय में कई सारे ऐसे देश हैं जो इस समस्या का समाधान निकालने में लगे हुए हैं। हमारे देश में भी गरीबी की समस्या बहुत ज्यादा है अतः इस समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार कई सारे कदम अपनी तरफ से उठाती है उन सभी कदमों का उद्देश्य यह होता है कि किस तरीके से हम अपने देश में गरीबों की संख्या में कमी कर सकें और सभी लोगों को वह सारी बुनियादी चीजें उपलब्ध करवाई जा सके जिसके माध्यम से वह अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। 

1. Poverty meaning:

( गरीबी का अर्थ) 

गरीबी से अभिप्राय उस स्थिति से है जब एक व्यक्ति अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा करने में सफल नहीं हो पाता है तब हम उस व्यक्ति को गरीब कहते हैं।
. किसी भी व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताएं निम्नलिखित होती हैं जो उसे अवश्य पूरी करनी चाहिए:
. रोटी
. कपड़ा
. मकान

* गरीब कौन है?

आज के समय में अगर हम गरीबी की बात करें तो यह किसी भी देश के लिए बहुत बड़ी समस्या है हर देश की सरकार यह प्रयास करती है कि वह अपने देश में गरीबों की संख्या को कम से कम कर सके। कई सारे ऐसे लोग हमारे देश में आज भी हैं जो इस गरीबी के चंगुल में फंसे हुए हैं और वह लोग आज भी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पाते हैं जिससे समाज में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारी देश में गरीबी को दो हिस्सों में बांटा गया है:
. ग्रामीण गरीबी
. शहरी गरीबी

* शहर में गरीबी अथवा शहरी गरीबी:

शहर में मुख्य रूप से उन लोगों को गरीब माना जाता है जो लोग मुख्य रूप से ठेला चलाते हैं, मोची का काम करते हैं, कचरा बीनने वाले, भिखारी आदि शामिल होते हैं । इन सभी लोगों को शहरी गरीबी में इसलिए शामिल किया जाता है क्योंकि इन लोगों के पास बहुत कम संसाधन होते हैं साथ ही साथ इन लोगों के पास रहने के लिए अच्छा घर भी नहीं होता है एवं इन लोगों के पास कई सारी सुविधाएं नहीं होती हैं जो अन्य लोगों के पास होती हैं।
. शहर में रहने वाले गरीब लोगों को रोजगार की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर निरंतर जाना पड़ता है एवं अपने जीवन यापन के लिए बहुत अधिक परीश्रम करना पड़ता है।

* ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी: 

ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य रूप से उन व्यक्तियों को गरीब माना जाता है जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं होती है एवं वह लोग मजदूर होते हैं ऐसे लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब माना जाता है क्योंकि इन लोगों के पास भी संसाधनों की कमी होती है।
. ग्रामीण क्षेत्रों में कई सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने लिए 1 दिन में दो समय का भोजन भी नहीं उपलब्ध करवा पाते हैं।

* गरीब लोगों की सामान्य रूप से विशेषताएं निम्नलिखित होती है:

. भूख, भुखमरी और कुपोषण
. खराब स्वास्थ्य
. इन लोगों के पास आर्थिक और सर काफी सीमित रूप से होते हैं आर्थिक और सर से अभिप्राय यह है कि इन लोगों के पास रोजगार बहुत कम होता है।
. ऋण के जाल में येलो फंसे होते हैं।
. इन लोगों के पास बिजली और पानी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।
. इन लोगों के परिवार का आकार भी काफी बड़ा होता है जिसकी वजह से इन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परिवार का आकार बड़ा होने की वजह से इनकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हो जाती है।

2. Measures of poverty:

( गरीबी के माप)
गरीबी की समस्या किसी भी देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या को हम जब तक नहीं खत्म कर सकते हैं जब तक हमें यह ना पता चले कि हमारे देश में गरीबों की संख्या कितनी है अथवा कौन से ऐसे लोग हैं जो गरीबी के अंदर आते हैं जिससे कि उस आधार पर कार्य किया जा सके और गरीबी को कम किया जा सके।
. गरीबी के माप दो प्रकार के हैं:

* सापेक्षिक गरीबी: 

सापेक्ष गरीबी से अभिप्राय एक ऐसी गरीबी से है जिसमें हम किसी एक व्यक्ति की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति के साथ करते हैं अथवा किसी एक देश की तुलना किसी दूसरे देश के साथ करके हम गरीबी का पता लगाते हैं इसे हम सापेक्षिक गरीबी कहते हैं।

* निरपेक्ष गरीबी:

निरपेक्ष गरीबी से अभिप्राय उस गरीबी से है जिसमें यह पता लगाया जाता  है कि वास्तव में कितने ऐसे लोग हमारे देश में मौजूद हैं जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उसे हम निरपेक्ष गरीबी कहते हैं।

3. Poverty line:

( गरीबी रेखा)

गरीबी रेखा से एक ऐसी रेखा से हैं जो मुख्य रूप से देश में रहने वाले पूरी जनसंख्या को दो हिस्सों में बांट देती है वह दोनों हिस्सों को हमने में लिखित नाम से जानते हैं:
. गरीब
. अमीर: यहां अमीर का मतलब उन व्यक्तियों से है जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं जैसे: रोटी, कपड़ा, मकान।

* जो लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं उन्हें गरीब कहा जाता है।
* जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर रहते हैं उन्हें अमेरिका आ जाता है।

* गरीबी रेखा का निर्धारण:

भारत में प्रति व्यक्ति मासिक आय के आधार पर निर्धनता रेखा या गरीबी रेखा का निर्धारण किया जाता है।
. इस विधि के अनुसार न्यूनतम कैलोरी आवश्यकता एवं न्यूनतम कैलोरी आवश्यकता का मौद्रिक मूल्य के रूप में गणना की जाती है।

* न्यूनतम कैलरी आवश्यकता:

योजना आयोग ने निर्धनता रेखा का निर्धारण करने के लिए न्यूनतम कैलोरी और सकता के अंतर्गत यह कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो लोग रहते हैं उन्हें प्रतिदिन 2400 कैलरी कब पोषण करना पड़ेगा यदि वह लोग प्रतिदिन 2400 गैलरी का पोषण नहीं कर पाते हैं तो वह गरीबी रेखा से नीचे आएंगे।
. शहर के लिए योजना आयोग ने कहा किस शहर में रहने वाले सभी लोगों को प्रतिदिन 2100 कैलरी का पोषण करना पड़ेगा यदि वह 2100 कैलरी का पोषण नहीं कर पाते हैं तो वह लोग शहर में गरीबी रेखा से नीचे आएंगे।

* न्यूनतम कैलरी आवश्यकता का मौद्रिक मूल्य:

योजना आयोग के अनुसार 2011-12 में वह लोग जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं उन्हें ₹816 करना पड़ेगा यदि वह नहीं कर पाते हैं तो वह गरीबी रेखा नीचे आएंगे।
. शहर के लिए योजना आयोग ने ₹1000 तय किया यदि शहर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति ₹1000 खर्च नहीं कर पाता है तो वह गरीबी रेखा के नीचे आएगा।

4. निर्धनता की श्रेणियां:

. चिरकालिक निर्धन:

चिरकालिक निर्धन में वह लोग आते हैं जो मुख्य रूप से गरीब होते हैं या सामान्यतः गरीब रहते हैं।

. अल्पकालिक निर्धन:

अल्पकालिक निर्धन में वह लोग आते हैं जो कभी गरीबी रेखा से ऊपर तो कभी गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं।

. गैर निर्धन: 

इसमें वे लोग आते हैं जो कभी निर्धन नहीं होते है।


5. Causes of poverty:

( गरीबी के कारण)
हमारे देश एवं हमारे समाज में आज भी गरीबी बहुत बड़े पैमाने पर फैली हुई है गरीबी की वजह से कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपने जीवन को सही रूप से नहीं जी पाते हैं और आज भी उनके पास कई सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। गरीबी एक ऐसा जाल है जिसमें कई सारे लोग फंसे हुए हैं अतः उन सभी लोगों को यहां से निकालने की आवश्यकता है। अब हम इन सभी कारणों को देखते हैं जिसके कारण निर्धनता बड़े पैमाने पर हमारे देश एवं समाज में बढ़ती जा रही है वह कारण निम्नलिखित हैं:

. जनसंख्या रूप से बढ़ना।
. आर्थिक विकास सही रूप से ना हो पाना।
. हमारे देश में साक्षरता दर की कमी होना।
. बेरोजगारी का बड़े पैमाने पर फालना।
. मुद्रास्फीति का होना।
. ऋण के जाल में निरंतर रूप से फसना।


6. Poverty alleviation programs in India:

( गरीबी को कम करने के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम)

गरीबी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका समाधान निकालने के लिए हमारी सरकार निरंतर रूप से प्रयास करती रहती है। सरकार का उद्देश्य होता है कि किस तरीके से सरकार कुछ कार्यक्रम के माध्यम से या अपनी नीतियों के माध्यम से देश में गरीबों की संख्या को कम कर सके। सभी लोगों को वह बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर सकें जिससे कि वह लोग अपने जीवन के स्तर को सुधार सकें। सरकार इन सभी लोगों के जीवन के स्तर को सुधारने एवं देश में से गरीबी को कम करने के लिए कई सारे कार्यक्रमों की शुरुआत करती हैं और इन सभी कार्यक्रमों में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों ही अपना अपना योगदान देते हैं जिससे गरीबी कम किया जा सके जल्द से जल्द।
. सरकार ने हमारे देश में से गरीबी को कम करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रमों की शुरुआत की है उनमें से कुछ कार्यक्रम निम्नलिखित है इसके माध्यम से सरकार नहीं है प्रयास किया है कि हम अपने देश में से गरीबी को कम कर सकें:

. ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम।
. प्रधानमंत्री रोजगार योजना।
. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना।
. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना।
. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना।
. राष्ट्रीय कार्य के बदले अनाज कार्यक्रम।

  1. इन सभी कार्यक्रमों की शुरुआत सरकार ने इसलिए की ताकि देश में रहने वाले मजदूर एवं वह लोग जो अपना खुद का कोई कार्य करते हैं उन सभी लोगों को किसी ना किसी तरीके से लाभ पहुंचाया जाए जिससे कि बेरोजगारी की समस्या कम हो क्योंकि यदि बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सरकार सफल रही तो गरीबी को कम करने में सरकार को सफलता सरलता पूर्वक मिल जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Samta Ansh kise kehte hai - समता अंश किसे कहते हैं

समता अंश:-  समता अंश से अभिप्राय उन अंशों से है जो वार्षिक लाभांश के भुगतान व समापन के समय पूंजी की वापसी में किसी  तरह की पहल का अधिकार नहीं रखते। जो पूंजी अंशो को निर्गमित करके एकत्रित की जाती है उसे अंश पूंजी कहते हैं।  प्रत्येक कंपनी के पार्षद सीमानियम में अंश निर्गमित करके प्राप्त की जाने वाली पूंजी की अधिकतम राशि की जानकारी दी जाती है जिसे हम रजिस्टर्ड पूंजी के नाम से जानते हैं। कंपनी की जो रजिस्टर्ड पूंजी होती है उसको छोटी- छोटी इकाइयों में बांट दिया जाता है। रजिस्टर्ड पूंजी कि यही छोटी इकाइयों को हम अंश कहते हैं। समता अंश को निर्गमित करके एकत्रित की गई पूंजी को समता अंश पूंजी कहते हैं। इसके बिना हम किसी भी कंपनी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कंपनी जिन भी निवेशकों को समता अंश  जारी करती है उन सभी निवेशकों को समता अंशधारी कहते हैं। समता अंशधारी ही किसी भी कंपनी के वास्तविक स्वामी होते हैं। समता अंशो के लाभ:-  समता अंश के माध्यम से विनियोजको एवं कंपनी दोनों को ही लाभ प्राप्त होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:- समता अंश द्वारा विनियोजको  को लाभ:-  प्रबंधकीय क्रियाओं में हिस्सेदारी:-

वैश्वीकरण के आर्थिक प्रभावों को समझाइए

वैश्वीकरण बहुआयामी प्रक्रिया है, जिसमें हम अपने निर्णय के दुनिया की एक क्षेत्र में कार्यान्वित करते हैं, जो दुनिया के दूरवर्ती क्षेत्र में व्यक्तियों के व्यवहार के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्मरणीय बिंदु:- एक अवधारणा के रूप में वैश्वीकरण का बुनियादी तत्व 'प्रवाह'   है। प्रवाह कई प्रकार के होते हैं जैसे- वस्तुओं, पूंजी, श्रम और विचारों का विश्व के एक हिस्से से दूसरे अन्य हिस्से में मुक्त प्रवाह। वैश्वीकरण को भूमंडलीकरण भी कहते हैं और यह एक बहुआयामी अवधारणा है। यह ना तो केवल आर्थिक परिघटना है और ना ही सिर्फ सांस्कृतिक या राजनीतिक परिघटना। वैश्वीकरण के कारण:-  उन्नत प्रौद्योगिकी एवं विश्वव्यापी पारंपरिक जुड़ाव जिस कारण आज विश्व एक वैश्विक ग्राम बन गया है। टेलीग्राफ, टेलीफोन, माइक्रोचिप, इंटरनेट एवं अन्य सूचना तकनीकी साधनों ने विश्व के विभिन्न भागों के बीच संचार की क्रांति कर दिखाई है। पर्यावरण की वैश्विक समस्याओं जैसे- सुनामी, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक ताप वृद्धि से निपटने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग। वैश्वीकरण की विशेषताएं:- पूंजी, श्रम, वस्तु एवं विचारों का गतिशी

थोक व्यापार क्या होता है व्यावसायिक अध्ययन में

" थोक व्यापार उत्पादको एवं फुटकर व्यापारियों की दूरी को समाप्त करता है। " थोक व्यापार का अर्थ:- थोक व्यापार से अभिप्राय एक ऐसे व्यापार से जिसके अंतर्गत वस्तुओं अथवा सेवाओं को बड़ी मात्रा में उत्पादको से क्रय करके फुटकर क्रेताओं को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचा जाता है। इसी व्यापार को करने वाले व्यापारियों को हम थोक व्यापारी कहते हैं। थोक व्यापारी मुख्यत: एक ही प्रकार की वस्तु में व्यापार करते हैं। थोक व्यापार की विशेषताएं:- थोक व्यापारी वस्तुओं को बड़ी मात्रा में खरीदता है। वह कुछ विशेष वस्तुओं में ही व्यापार करता है। वह वस्तुओं को फुटकर व्यापारियों को बेचता है। वह प्राय: क्रय नगद और विक्रय उधार करता है। वह उत्पादक अथवा निर्माता व फुटकर व्यापारी के मध्य संबंध स्थापित करने के लिए इस कड़ी के रूप में कार्य करता है। वस्तुओं के वितरण के लिए थोक व्यापारियों के पास बहुत से एजेंट तथा दलाल होते हैं। थोक व्यापार के लिए अपेक्षाकृत अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। थोक व्यापारी वस्तुओं का विक्रय बढ़ाने के लिए विज्ञापन के आधुनिक तरीकों को अपनाते हैं। वह अपने माल का स्टॉप दुकान में ना रख कर